Independence Day 2021 : कोविड में परिवार के साथ घर पर हैं, तो इस बार ऐसे मनाएं आजादी का जश्न
NDTV India
Happy Indian Independence Day 2021 : कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना होगा. आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के दिन हमें पूरे देश की चिंता करनी है और आजादी का जश्न घर पर रहकर ही मनाना है.
स्वतंत्रता दिवस 2021 : आजादी का उत्सव यानि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम बेहद खास होते है. लेकिन कोविड ने परिस्थितियों को बदलकर रख दिया है, ऐसे में आप घर की छत पर ध्वजारोहण कर आजादी के पर्व को उत्साह के साथ मना सकते है.15 अगस्त का दिन हर भारतवासी (Indian) के लिए गर्व का दिन है. इस दिन हमारा प्यारा भारत आजाद हुआ था. भारत की आजादी के इस पर्व को हर साल उत्साह के साथ मनाया जाता है. सुबह के वक्त ध्वजारोहण का कार्यक्रम होता है. उसके बाद लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से छोटी छोटी सी ट्रिप प्लान करते है. आजादी का सही मतलब होता है सबकी खुशी. किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे देश की खुशी. जो सबके साथ रहने से मिलती है. लेकिन इस बार परिस्थिति कुछ अलग है. कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना होगा. आजादी के पर्व 15 अगस्त के दिन हमें पूरे देश की चिंता करनी है, हम सबको देश से कोरोना को खत्म करने का प्रण लेने के साथ ही घर में रहकर परिवार के साथ जश्न मनाना है.More Related News