
IND vs WI 3rd ODI Live: टीम इंडिया ने दिया 266 रनों का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने खेली 80 रनों की पारी
ABP News
India vs West Indies: भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को पहले बैटिंग करते हुए 266 रनों का लक्ष्य दिया.
India vs West Indies Live Update 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और दीपक चाहर की वापसी हुई है. जबकि वेस्टइंडीज ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है.
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं. टॉस के बाद कप्तान रोहित ने कहा, ''हम पहले बैटिंग करेंगे. हमारी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हैं.'' रोहित चौथे खिलाड़ी के बदलाव के बारे में बताना भूल गए. केएल राहुल, दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं. जबकि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और दीपक चाहर को मौका दिया गया है.
