
IND vs WI: तीसरे वनडे में भी टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, पहली बार वेस्टइंडीज का सूपड़ा किया साफ
ABP News
IND vs WI: भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 265 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेहमान टीम 37.1 ओवरों में 169 रनों पर ढेर हो गई. इस सीरीज के किसी भी मैच में विंडीज टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी है.
India Won The ODI Series By 3-0: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही रोहित ब्रिगेड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की. पहली बार भारत ने वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ किया है.
भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 265 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेहमान टीम 37.1 ओवरों में 169 रनों पर ढेर हो गई. इस सीरीज के किसी भी मैच में विंडीज टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी है.
More Related News
