
IND vs SL 1st Test Live: हनुमा विहारी ने जड़ा अर्धशतक, विराट कोहली के साथ मजबूत साझेदारी
ABP News
India vs Sri Lanka 1st Test Live Score Updates : भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
भारत ने मोहाली टेस्ट के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर और जयंत यादव को शामिल किया है. वहीं श्रीलंकाई टीम ने विकेटकीपर बैट्समैन डिकवेला को जगह दी है. टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल करने के इरादे से खेलेगी.
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच बेहद खास है. वे करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस मुकाबले से पहले उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं. विराट ने इस मैच से पहले कहा था कि उन्होंने सोचा नहीं था कि वे 100वां टेस्ट भी खेलेंगे.
