
IND vs SL: 100वें टेस्ट में 45 रन बनाएंगे कोहली और लसिथ एम्बुलडेनिया लेंगे विकेट, सच हुई विराट के आउट होने की भविष्यवाणी
ABP News
विराट कोहली के 100वें टेस्ट से पहले ही भविष्यवाणी कर दी गई थी कि वह 45 रन बनाएंगे और उन्हें श्रीलंका के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया आउट करेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के 100वें मुकाबले में सिर्फ 45 रन बना सके. पहली पारी में उन्होंने पांच चौकों की मदद से 45 रन बनाए. कोहली को बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने बोल्ड आउट किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली के 100वें टेस्ट में आउट होने की भविष्यवाणी एक दिन पहले ही कर दी गई थी. हैरानी की बात तो यह है कि कोहली के आउट होने की भविष्यवाणी सच भी साबित हुई.
श्रुति नाम के एक ट्विटर अकांउट से मैच शुरू होने से लगभग 10 घंटे पहले भविष्यवाणी की गई थी कि 100वें टेस्ट में विराट कोहली 45 रन बनाएंगे और उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया आउट करेंगे. वहीं विकेट गिरने के बाद कोहली काफी निराश भी दिखेंगे.
