
IND vs SL: राहुल द्रविड़ को कोच की भूमिका में देखकर खुश हुए फैंस, बोले- खत्म हुआ लंबा इंतजार
ABP News
श्रीलंका दौरे के लिए राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच और शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका जाने से पहले दोनों ने मीडिया से बातचीत की. बीसीसीआई ने ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. वहीं, ट्विटर पर राहुल द्रविड़ भी ट्रेंड कर रहा है.
बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए एक अलग टीम का चयन किया है. इस दौरे के लिए राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाया गया है. वहीं, शिखर धवन टीम के कप्तान होंगे. राहुल द्रविड़ के कोच बनाए जाने पर भारतीय फैंस बेहद खुश हैं. श्रीलंका जाने से पहले राहुल द्रविड़ और शिखर धवन ने मीडिया से बातचीत की और अपनी राय भी शेयर की. बीसीसीआई ने दोनों की खास तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "श्रीलंका दौरे के लिए टीम के कप्तान और कोच का अभिवादन करें. हम बेहद उत्साहित हैं, क्या आप भी?" इसके बाद से ट्विटर पर राहुल द्रविड़ ट्रेंड करने लगा है. भारतीय फैंस जमकर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. यह पहला मौका है जब दो भारतीय टीमें अलग अलग देश के साथ क्रिकेट खेलती नजर आएगी. श्रीलंका दौरे के लिए टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं.More Related News
