
IND vs SL: ऋषभ पंत ने खेली 96 रनों की दमदार पारी, हनुमा विहारी ने बताया अलग तरह का बैट्समैन
ABP News
टीम इंडिया के लिए मोहाली टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार बैटिंग करते हुए 96 रन बनाए. हनुमा विहारी ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की है.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत ने मोहाली टेस्ट में दमदार बैटिंग करते हुए 96 रनों की पारी खेली. वे शतक लगाने से चूक गए. भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 357 रन बना लिए हैं. इस पारी में हनुमा विहारी का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत की तारीफ की.
हनुमा विहारी ने ऋषभ पंत की 96 रनों की पारी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''ऋषभ अलग तरह के बैट्समैन हैं. यह हम सभी जानते हैं कि वे किस तरह से बैटिंग करते हैं, यह उनकी बहुत स्पेशल इनिंग्स थी. उनकी वजह से पहले दिन का स्कोर 350 रनों के पार पहुंचा है. यह हमें आगे मदद करेगा.''
