
IND vs SL: आज श्रीलंका से जीता भारत तो पाकिस्तान को होगा दुख! बड़ा रिकॉर्ड होगा टीम इंडिया के नाम
Zee News
IND vs SL: अगर आज टीम इंडिया श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में मात देती है तो एक बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा. टीम इंडिया पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ देगी.
नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में आज टीम इंडिया श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भिड़ रही है. तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. आज भी अगर पहले मैच की तरह टीम श्रीलंका को मात देती है तो एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान (Pakistan) को पीछे छोड़ देगी. अगर आज दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया श्रीलंका को हरा देती है तो वो इस टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन जाएगी. श्रीलंका के खिलाफ भारत ने सबसे ज्यादा 92 वनडे मैच जीते हैं. आज का मैच जीतते ही भारत श्रीलंका के खिलाफ कुल 93 जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी.More Related News
