
Ind vs SA 3rd Test: बुमराह ने दक्षिण अफीकी खिलाड़ी से लिया 'बदला', विकेट लेने के बाद दिया ये बयान
ABP News
Jasprit Bumrah: बुमराह और जानसेन के बीच दूसरे टेस्ट में बहस देखने को मिली थी. ये वाकया तब हुआ था जब जानसेन बुमराह पर कई शार्ट गेंदें फेंकी थीं.
Jasprit Bumrah-Marco Jansen: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की. केपटाउन में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में बुमराह ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. बुमराह ने मार्को जानसेन को भी अपना शिकार बनाया.
बता दें कि बुमराह और जानसेन के बीच दूसरे टेस्ट में बहस देखने को मिली थी. ये वाकया तब हुआ था जब जानसेन बुमराह पर कई शार्ट गेंदें फेंकी थीं. बुमराह ने उसका बदला लेते हुए जानसेन को 7 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. बुमराह ने विकेट लेने के बाद जानसेन को गुस्से में देखा भी, लेकिन दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई. दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह से इसपर सवाल किया गया है. उन्होंने कहा कि इस टेस्ट में जानसेन से उनकी कोई बात नहीं हुई और ना ही आई कॉन्टैक्ट. दोनों टीमें जिस तरह से खेलना चाहती हैं वैसा खेलने की कोशिश कर रही हैं.
