
IND vs SA 3rd Test: केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं, कोच राहुल द्रविड़ ने दिया यह जवाब
ABP News
India vs South Africa: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए केपटाउन पहुंच गई है. यहां उसने अभ्यास शुरू कर दिया है.
India vs South Africa Cape Town Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. यह मुकाबला निर्णायक साबित होगा. जोहान्सबर्ग में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब आखिरी टेस्ट मैच में जीत के इरादे से उतरेगी. इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसके साथ-साथ कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर बयान दिया है.
टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वे अगले मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ''हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं. भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है.''
