IND vs SA 2nd Test Score Live: दूसरे दिन मैच में वापसी करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को करना होगा कमाल, जानें अब तक का हाल
ABP News
IND vs SA Day 2 Live: दूसरे मैच की पहली पारी में भारतीय टीम महज 202 रन बना सकी. इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 35 रन बना लिए.
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम के बल्लेबाज पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे और केवल 202 रन ही बना सके. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए. मैच का दूसरा दिन बेहद अहम होने वाला है. इस वक्त पूरा दारोमदार टीम इंडिया के गेंदबाजों पर टिका हुआ है. पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को दोनों पारियों में 200 रनों से पहले ऑल आउट कर दिया था. अगर टीम को इस मैच में वापसी करनी है, तो गेंदबाजों को एक बार फिर वही प्रदर्शन करना होगा.
ऐसी रही भारत की पहली पारी
