IND vs SA 1st Test Score Live: भारतीय पारी लड़खड़ाई, कप्तान कोहली के बाद पुजारा भी पवेलियन लौटे, 109 रनों पर गंवाए 5 विकेट
ABP News
IND vs SA Test Day 4 Live: भारत के 327 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई. भारत को 130 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है.
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज चौथा दिन है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 146 रनों की बढ़त बना ली. भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 197 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत को पहली पारी में 130 रनों की बढ़त मिली. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में जल्द ही अपना पहला विकेट खो दिया, जब मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर मार्को जेनसेन की गेंद पर कैच थमा बैठे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 16 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 5 और नाइटवॉच मैन शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
तीसरे दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को 327 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले सत्र में 55 रनों पर ही सात विकेट खो दिए. पहली पारी में भारत की तरफ से केएल राहुल ने 260 गेंदों में 123 रन और अजिंक्य रहाणे ने 102 गेंदों में 48 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 6 और कैगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए.