
IND vs SA: वांडरर्स में हार के बाद KL Rahul की कप्तानी पर उठे सवाल, पूर्व दिग्गज बोले- रहाणे को मिले कमान
ABP News
IND vs SA Test Series: विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे टेस्ट मुकाबले में पीठ के दर्द की वजह से नहीं खेल पाए थे, उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) को इस मुकाबले के लिए कप्तान बनाया गया था.
Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. सेंचुरियन में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 113 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी. यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) पीठ के दर्द की वजह से नहीं खेल पाए थे, जबकि तीसरे मैच में उनके खेलने की स्थिति अभी तक साफ नहीं है. पिछले मैच में कोहली की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि टीम यह मैच हार गई और तमाम दिग्गजों ने केएल राहुल के फैसलों पर सवाल उठाए हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
