
IND vs NZ: सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखने के लिए आमने-सामने होंगे भारत-न्यूजीलैंड
ABP News
T20 WC 2021, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. दोनों ही टीमें मैदान पर जीत के इरादे से उतरेंगी.
T20 WC 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में रविवार को भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतने वाली टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रहेंगी, तो वहीं हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन हो जाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ किस तरह की रणनीति बनाएगी.
भारत का पिछले मुकाबले में प्रदर्शनभारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया था. टीम के ओपनर रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे, जबकि केएल राहुल ने केवल 3 रन बनाए थे. मैच में विराट कोहली ने 57 रनों की कप्तानी पारी खेली थी. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रनों का योगदान दिया था. भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. टीम के गेंदबाज पिछले मुकाबले में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे.
