IND Vs NZ: फाइनल के लिए पूरा दमखम लगा देंगे अश्विन, यह दावा किया
ABP News
IND Vs NZ: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आर अश्विन ने इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन का कहना है कि वह हर हाल में भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतना चाहते हैं.
IND Vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज फाइनल मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नज़र आ रहे हैं. स्टार स्पिनर आर अश्विन ने दावा किया है कि वह टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए पूरा दमखम लगा लेंगे. अश्विन का मानना है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना दो साल की कड़ी मेहनत और कभी हार नहीं मानने वाले जज्बे का नजीता है. अश्विन ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने से फायदे में रहेगी लेकिन भारतीय टीम को इस चुनौती से निपटने के लिए परिस्थितियों से सामांजस्य बैठाना होगा.More Related News
