
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर कप्तान कोहली ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा
ABP News
Hardik Pandya Update: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं. अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस पर बयान दिया है.
T20 WC 2021, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद से लगातार पांड्या की फिटनेस को लेकर चर्चाओं का दौर जारी था, जिस पर कोहली ने विराम लगा दिया है.
पांड्या को लेकर यह बोले कोहली विराट कोहली ने पांड्या को फिट बताया और पांड्या की गेंदबाजी को लेकर उनका बचाव किया. कोहली ने कहा, "हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हैं. मैं और हार्दिक पांड्या में से कोई एक टीम के छठवें गेंदबाज बन सकते हैं, लेकिन 6 बॉलर से ही जीत की कोई गारंटी नही है." इसके अलावा कोहली ने शार्दुल ठाकुर को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, "शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा हैं और एक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं." हालांकि कप्तान ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा.
