
IND vs ENG: Team India में इस वक्त हैं 2 वैकेंसी, इन प्लेयर्स को मिलेगा मौका!
Zee News
IND vs ENG: श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया में दूसरे मैच से पहले कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए थे. ये रोहित अब दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं, जबकि अय्यर पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. ऐसे में ये एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि इन खिलाड़ियों की जगह टीम में कौन लेगा. दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए थे. दरअसल, मार्क वुड की एक तेज-तर्रार गेंद रोहित की कोहनी में लगी, जिसके बाद रोहित दर्द में दिखे और मेडिकल स्टॉफ को मैदान में आना पड़ा. रोहित इसके बाद फील्डिंग करने के लिए भी मैदान में नहीं उतरे थे. दूसरे मैच में अब रोहित नहीं खेल पांएगे. दूसरे मैच में विराट कोहली शिखर धवन के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) को पारी की शुरुआत करने के लिए भेज सकते हैं. गिल का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था.More Related News
