
IND VS ENG:Mayank Agarwal के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी की चांदी, ENG में Rohit के साथ करेंगे ओपनिंग!
Zee News
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के स्टैंडबाई अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम में शामिल किया जा सकता है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया इंग्लैंड (IND VS ENG) के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर अपनी नजरें गड़ाए बैठी है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. 14 साल से भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में विराट सेना की निगाहें 4 अगस्त से शुरू हो रही इस सीरीज पर टिकी है. उससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शुभमन गिल, आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर के बाद अब मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. मंयक के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग कौन करेगा इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसे में उनकी जगह लोकेश राहुल (KL Rahul) या अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है जो अभी ‘स्टैंड बाई’ हैं.More Related News
