
IND vs ENG: Jasprit Bumrah का फैन हुआ ये इंग्लिश बल्लेबाज, ये बात कह कर लूट ली महफिल
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने बुमराह की तारीफ भी की है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने मंगलवार को जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज के पास तीनों प्रारूपों के लिए ‘शानदार कौशल’ है. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ समाप्त हुए पहले टेस्ट में नौ विकेट चटकाकर फॉर्म में वापसी की. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान बुमराह की काफी आलोचना हुई थी. बेयरस्टो ने दूसरे टेस्ट से पहले प्रसारणकर्ता सोनी द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं आपको हमारे बीच हुई सारी बातों (बुमराह के बारे में) की जानकारी नहीं दे सकता, देखिए हमें पता है कि बुमराह के पास शानदार कौशल है, क्या ऐसा नहीं है?’ बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे और भारत ने यह मुकाबला गंवा दिया था.More Related News
