IND vs ENG: Ajinkya Rahane से जल्द छिन सकती है टीम की उपकप्तानी! ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं नए वाइस कैप्टन
Zee News
IND vs ENG: भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस वक्त काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में टीम में उनकी जगह को एक बड़ा खतरा है.
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. वो शायद इस वक्त अपने करियर की सबसे बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. एक समय भारत को हर मुश्किल से निकालने वाले रहाणे आज खुद ही बड़ी मुश्किलों से जूझ रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो टीम से जल्द ही रहाणे की छुट्टी हो जाएगी और उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान बना दिया जाएगा. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रहाणे की जगह टीम के वाइस कैप्टन हो सकते हैं. सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया की उपकप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को अब टेस्ट टीम में भी ये काम करना पड़ा सकता है. रोहित ने कई बार तो विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान भी संभाली है औ उन मौकों पर उन्हें काफी सफलता भी हासिल हुई है. कई दिग्गजों और लोगों का तो ये भी मानना है कि रोहित को विराट की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए. आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5 बार का विजेता बनाने वाले रोहित जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन भी बन सकते हैं.More Related News