
IND vs ENG सीरीज से पहले मंडरा रहे खतरे के बादल, कोरोना संक्रमित पाए गए इंग्लैंड के कई खिलाड़ी
Zee News
इंग्लैंड टीम के 7 सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. जहां एक तरफ सारे हालात इंग्लैंड में फिर से ठीक हो रहे हैं, वहीं इन खिलाड़ियों का कोरोना की चपेट में आना एक बुरी खबर है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है. लेकिन इस सीरीज से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. पिछले दो सालों से कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया प्रभावित हुई है. इस जानलेवा वायरस से क्रिकेट जगत पर भी खासा असर पड़ा है. अब इसी वायरस के चलते एक और बुरी खबर सामने आई है. इंग्लैंड की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में कोरोना वायरस के मामले मिलने के बाद खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को क्वारंटाइन पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए वनडे मैच के बाद सोमवार को खिलाड़ियों के नमूने लिए गए थे, जिसकी जांच में सात लोग पॉजिटिव आए हैं. इसमें तीन खिलाड़ी और चार सहयोगी सदस्य है लेकिन किसी का नाम नहीं बताया गया है.More Related News
