IND Vs ENG: मौजूदा सीरीज का हिस्सा नहीं होगा अगले साल खेले जाने वाला टेस्ट मैच, ईसीबी ने दी सफाई
ABP News
India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर आखिरी टेस्ट नहीं खेला गया. अगले साल इस टेस्ट के होने की संभावना है.
India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जाने वाला टेस्ट रद्द हो चुका है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टेस्ट मैच का आयोजन अगले साल हो सकता है. ये बात साफ है कि अगले साल खेले जाना वाले टेस्ट मौजूदा सीरीज का हिस्सा नहीं होगा. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सीईओ टॉम हैरिसन का कहना है कि भारत-इंग्लैंड का दोबारा सामना करना एक अलग स्थिति होगी. हैरिसन का मानना है कि हमें पूरे मामले पर और इंतजार करने की जरूरत है. हैरिसन ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह एक स्टैंड-अलोन स्थिति होगी. हमें अन्य विकल्पों की पेशकश की गई है, लेकिन मुझे लगता है कि इसमें कुछ घंटों के लिए हमें शायद एक नजर डालने की जरूरत है.''More Related News
