
IND vs ENG: टीम इंडिया को लेकर इस अंग्रेज का बयान जीत लेगा आपका दिल, कोहली पर भी किया ये कमेंट!
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड को उन्हीं के घर में मात देने के लिए भारतीय टीम की सब जगह तारीफ हो रही है. इसी बीच इंग्लैंड के एक दिग्गज क्रिकेटर ने भी कोहली की खूब तारीफ की है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चौथे टेस्ट में पराजित कर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद टीम इंडिया की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. बड़े-बड़े दिग्गज भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के ही एक दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर एक दिल जीतने वाला बयान दिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा है कि कोहली ने मैच के अंतिम दिन जिस चीज को छुआ वो सोना बन गया. हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, 'मैंने पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले कहा था कि यह कोहली की कप्तानी का सबसे बड़ा टेस्ट होगा और उन्होंने इसे पास किया. ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी कम मददगार होती है. लेकिन कोहली ने किसी तरह आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट गिराए.'More Related News
