IND vs ENG: जानिए क्यों आज लाल रंग में रंगा है लॉर्ड्स और क्या है 'रेड फॉर रूथ'
ABP News
इस फाउंडेशन की स्थापना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी दिवंगत पत्नी रूथ की याद में की थी. दिसंबर 2018 में सिर्फ 46 साल की उम्र में नॉन स्मोकिंग लंग कैंसर से उनकी मौत हो गई थी.
England vs India 2nd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को लॉर्डस का मौदान लाल रंग से रंग हुआ है. दरअसल, रेड फॉर रूथ दिवस पर, दोनों टीमों के खिलाड़ी रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन के लोगों और रेड प्लेइंग नंबरों के साथ विशेष कमोमोरेटिव शर्ट पहनेंगे. रूथ दिवस के लिए वार्षिक रेड त्रासदी का सामना करने पर माता-पिता और बच्चों के लिए समस्याओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने में मदद करेगा. इस फाउंडेशन की स्थापना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी दिवंगत पत्नी रूथ की याद में की थी. दिसंबर 2018 में सिर्फ 46 साल की उम्र में नॉन स्मोकिंग लंग कैंसर से उनकी मौत हो गई थी.More Related News