
IND vs ENG: ओवल में छाए उमेश यादव, ऐसा करने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बने
ABP News
Umesh Yadav Record: ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में उमेश यादव अब तक तीन विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है.
Umesh Yadav Record: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने कमाल कर दिया. दरअसल, उमेश अब 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं. उमेश ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रेग ओवरटन को आउट किया जो उनका 150वां टेस्ट विकेट था. इसके बाद उन्होंने डेविड मलान को आउट किया. इससे पहले उमेश ने पहले दिन जो रूट को आउट किया था. उमेश के अलावा कपिल देव (434 विकेट), इशांत शर्मा (311 विकेट), जहीर खान (311 विकेट), जवागल श्रीनाथ (236 विकेट) और मोहम्मद शमी (195 विकेट) अन्य पांच भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं.More Related News
