
IND-AUS Meet: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली 2+2 वार्ता आज, रणनीतिक परियोजनाओं की रफ्तार बढ़ाने पर होगा जोर
ABP News
IND-AUS Meet: दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों की संयुक्त बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित हो रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
IND-AUS Meet: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली 2+2 वार्ता यानी दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों की संयुक्त बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित हो रही है. इस महत्वपूर्ण वार्ता में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मैरीसे पायने और रक्षा मंत्री पीटर ड्यूटन भी इस बैठक के लिए भारत पहुंच चुके हैं. साथ ही इस बैठक में दोनों पक्षों से रक्षा और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. महत्वपूर्ण है कि, 4 जून 2020 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के बीच हुई वर्चुअल शिखर बैठक के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय रिश्तों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाने का फैसला किया था. दोनों देशों के बीच हो रही पहली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता इसी निर्णय की कड़ी है. आज होने वाली बैठक के एजेंडे में साझा हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात होगी.More Related News
