Income Tax Raid: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बहनों के घर इनकम टैक्स की रेड, शरद पवार ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
ABP News
उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम भले ही सीधे तौर पर आयकर विभाग ने न लिया हो लेकिन जो खुलासे हुए और आरोप लगाए गए है उसका जवाब अजित पवार को देना पड़ सकता है.
मुंबईः आयकर विभाग ने गुरुवार को अजित पवार की 3 बहन, बेटे और उनसे संबंधित लोगों के कुल 40 निवासी और व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के मार्फत कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आयकर विभाग के मुताबिक 2 बिचौलियों ने ओबेरॉय होटल में स्थाई कमरे बुक करा रखे थे जहां अवैध लेन देन होता था. आयकर विभाग को करीब 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन की जानकारी मिली है. आयकर विभाग की छापेमारी ने महाराष्ट्र की राजनीति को गरमा दिया. अजित पवार से जुड़े ठिकाने पर हुई करवाई को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बदले की भावना करार दिया है और इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया है.
चौंकाने वाले खुलासे हुए
More Related News