
Imran Khan ने चीन की तारीफ की और अमेरिका पर साधा निशाना, कहा- जब मकसद पूरा हुआ तो...
ABP News
Imran Khan ने कहा कि कई बार उनके देश के अमेरिका के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं. हालांकि, जब अमेरिका को लगता है कि उसे अब पाकिस्तान की जरूरत नहीं है तो वह उससे दूरी बना लेता है.
इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि अमेरिका (America) ने हमेशा अपने रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया है और जब उद्देश्य पूरा हुआ तो उसने देश पर प्रतिबंध लगा दिए जबकि “दोस्त” चीन समय की कसौटी पर खरा उतरा.
‘द न्यूज इंटरनेशनल’ अखबार ने शुक्रवार को बताया कि खान ने हाल ही में ‘चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ फुडन यूनिवर्सिटी’ की सलाहकार समिति के निदेशक एरिक ली के साथ एक इंटरव्यू के दौरान यह टिप्पणी की. एक सवाल के जवाब में खान ने कहा कि कई बार उनके देश के अमेरिका के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं. हालांकि, जब अमेरिका को लगता है कि उसे अब पाकिस्तान की जरूरत नहीं है तो वह उससे दूरी बना लेता है.
