
Impact Feature: व्यवसाय का विस्तार करना है आसान, बिजनेस लोन है समाधान
Zee News
अधिकांश ग्रोसरी स्टोर और फार्मेसी स्टोर के मालिक अपने व्यवसाय का विस्तार करने के बारे में विचार करते हैं, लेकिन बहुत बार यह सिर्फ विचार और सोच तक ही सीमित रह जाता है. इसके पीछे अधिकांश बार फंड की कमी का हवाला होता है या तैयारी पूरी न होना बताया जाता है.
डेली यूज (दैनिक उपयोग) प्रोडक्ट बिजनेस का भविष्य उज्जवल है. कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा था. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान भी ग्रोसरी स्टोर और फार्मेसी स्टोर खुले रहे और बिक्री होती रही. क्योंकि, यह आवश्यक सेवा (essential service) का हिस्सा हैं. इन बिजनेस के बिना ज़िदगी ठहर जाती है. जनरल स्टोर और फार्मेसी का बिजनेस सदाबाहार व्यवसाय के नाम से भी जाना जाता है. अधिकांश ग्रोसरी स्टोर और फार्मेसी स्टोर के मालिक अपने व्यवसाय का विस्तार करने के बारे में विचार करते हैं. सोचते हैं. लेकिन, बहुत बार यह सिर्फ विचार और सोच तक ही सीमित रह जाता है. योजना मूर्त रुप नहीं ले पाती है. इसके पीछे अधिकांश बार फंड की कमी का हवाला होता है या तैयारी पूरी न होना बताया जाता है. तमाम व्यापारियों के साथ इसी तरह की समस्या आती है. इस आर्टीकल में दोनों समस्या का समाधान बताया जा रहा है. इस आर्टिकल में जानेंगे कि आप अपने ग्रोसरी स्टोर और फार्मेसी बिजनेस का विस्तार कैसे कर सकते हैं.More Related News
