
Imlie Spoiler Alert: नए दांव में फंस जाएगा आदित्य, इमली को छोड़ थामेगा मालिनी का हाथ?
Zee News
Imlie Spoiler Alert: इमली को आदित्य से दूर करने के लिए मालिनी (Malini) नए-नए दांव खेल रही है. इस बार वो ऐसी चाल चलेगी कि उसके चंगुल में आदित्य फंस सकता है.
नई दिल्ली: टीवी शो 'इमली' (Imlie) की कहानी इन दिनों किसी रोलर कोस्टर की तरह चल रही है. इमली (Imlie) और मालिनी (Malini) के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. एक तरफ जहां इमली (Imlie) मालिनी की हर चाल को नाकाम करती जा रही है वहीं मालिनी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है.
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर इस सीरियल की कहानी को अभी रबड़ की तरह खींचा जा रहा है. मालिनी के होने वाले बच्चे की पूजा में खूब तमाशा हो रहा है. मालिनी (Mayuri Deshmukh) के कहने पर ही उसकी मां ने पूजा रखवाई है. ऐसा होने से इमली और आदित्य डेट पर नही जा सकेंगे. इमली के पिछले एपिसोड में इमली (Imlie) ने नकली पंडित को रंगे हाथों पकड़ा था. मालिया का इरादा वो पूरी तरह समझ गई है. वो जान गई है कि सब उसका ही किया धरा है.
