)
IIT छोड़ने का फैसला और फिर 5 महीने में कमा डाले 286 करोड़ रुपये, जानें- ऐसा क्या किया?
Zee News
BlockTower Capital: हम आपको राहुल राय की कहानी बताएंगे जिन्होंने IIT JEE पास कर लिया और IIT बॉम्बे में प्रवेश पा लिया. हालांकि, उन्होंने 2015 में अपनी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी किए बिना ही पढ़ाई छोड़ दी. राहुल व्हार्टन स्कूल से अर्थशास्त्र में बीएस करने के लिए अमेरिका चले गए.
BlockTower Capital: कई छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रवेश पाने का सपना देखते हैं, जिसे सफलता की गारंटी माना जाता है. हालांकि, बहुत से लोग IIT की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं और बाद में सफल हो जाते हैं. आज हम आपको राहुल राय की कहानी बताएंगे जिन्होंने IIT JEE पास कर लिया और IIT बॉम्बे में प्रवेश पा लिया. हालांकि, उन्होंने 2015 में अपनी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी किए बिना ही पढ़ाई छोड़ दी. राहुल व्हार्टन स्कूल से अर्थशास्त्र में बीएस करने के लिए अमेरिका चले गए.
