
ICSI CS Result 2022: सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट जारी, निकिता रमेशभाई चांदवानी ने किया टॉप
Zee News
ICSI CS Result 2022: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा 2022 में निकिता रमेशभाई चांदवानी ने टॉप किया है. निकिता ने पहला, गिरीशकर डी मारूर ने दूसरा और हर्ष देव चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
नई दिल्ली. ICSI CS Professional Exam Result 2022 इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने गुरूवार 25 अगस्त को सीएस प्रोफेशनल जून 2022 परीक्षा (CS Result June 2022) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल निकिता रमेशभाई चांदवानी ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है.
निकिता ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि गिरीशकर डी मारूर ने दूसरा और हर्ष देव चौधरी को तीसरा स्थान मिला है. जो उम्मीदवार आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आवेदन संख्या, रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
More Related News
