
ICSI CS Result 2021: इस तारीख को होगा CS प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव और फाउंडेशन परीक्षा परिणाम
ABP News
ICSI CS Result 2021: CS प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा का परिणाम 13 अक्टूबर 2021 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
ICSI CS Result 2021 Date, Time: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस (CS) रिजल्ट 2021 की तारीख और समय जारी कर दिया है. संस्थान ने 13 अक्टूबर 2021 को CS प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव और फाउंडेशन के परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है. जो उम्मीदवार जून परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी होने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट डिक्लेरेशन का सही समय प्रत्येक कोर्सेज के लिए अलग-अलग होता है. प्रोफेशनल कोर्सेज का परिणाम सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा, जबकि एग्जीक्यूटिव और फाउंडेशन प्रोग्राम्स के परिणाम क्रमशः दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवार अलग-अलग सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स के ब्रेकअप के साथ अपने परिणामों की जांच करने में सक्षम होंगे. इंस्टीट्यूट एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड एंड न्यू कोर्स) और फाउंडेशन प्रोग्राम एग्जामिनेशन के फॉर्मल ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स अपलोड करेगा.
