
ICC WTC Final: बीच मैदान में ये क्या पहनकर आ गए Mohammed Shami, लोगों की छूट गईं हंसी
Zee News
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की सफेद तौलिए वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. कई फैंस ने इस तेज गेंदबाज के जमकर मजे लिए हैं.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले के 5वें दिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी जलवा देखने को मिला, लेकिन वो कुछ और वजह से भी चर्चा में आ गए. New dress code for Shami. New Dress of Mohammed Shami. Shami suggesting ICC to change the dress code to Lungi. New Dress of Mohammed Shami.. साउथैम्पटन (Southampton) में 5वें दिन का खेल शुरू होने से पहले हल्की बारिश हो रही थी, धूप निकलने के बाद जब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जब मैदान में आए तो उन्होंने कमर में सफेद रंग का तौलिया (Towel) बांध रखा था. — Johns. (@CricCrazyJohns) — CricketMAN2 (@man4_cricket) — Pratik Ranjan (@Pratiksarcasm) — Riya Agrahari (@Riyaagrahari8)More Related News
