
ICC T20 Rankings: टॉप 5 में पहुंचे Virat Kohli, नाकामी की वाजूद KL Rahul को ज्यादा नुकसान नहीं
Zee News
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी टी-20 सीरीज के 3 मैचों के बाद आईसीसी ने टी-20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) जारी कर दी है. टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी रैंकिंग में फायदा मिला है.
दुबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में अपने शानदार खेल की बदौलत टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में फिर टॉप-5 में पहुंच गए हैं. Back-to-back fifties in the ongoing series have helped Virat Kohli reclaim the No.5 spot in the ICC T20I Player Rankings विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 फॉर्मेट में पहले भी टॉप बल्लेबाज रह चुके हैं और वो वनडे में नंबर एक खिलाड़ी हैं. उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 में क्रमश: 73 और 77 रन की पारी खेली जिससे उन्हें 47 रेटिंग प्वॉइंट्स मिले और इससे वह 5वें नंबर पर पहुंच गए.More Related News
