
ICC ODI रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे नंबर पर, इन दो खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा, देखें टॉप 10
NDTV India
ताजा वनडे रैंकिंग (ICC Mens ODI Player Rankings) में श्रीलंका के कप्तान कुसल परेरा और दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera and captain Kusal Perera) को फायदा मिला है
आईसीसी ने लेटेस्ट वनडे रैंकिंग की घोषणा कर दी है. ताजा वनडे रैंकिंग (ICC Men's ODI Player Rankings) में श्रीलंका के कप्तान कुसल परेरा और दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera and captain Kusal Perera) को फायदा मिला है. चमीरा ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया था जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला है. वनडे रैंकिंग में 27 स्थानों की बड़ी छलांग लगाते हुए 33वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, कुसल परेरा वनडे रैंकिंग में 42वें पायदान पर आ गए हैं. उन्हें 13 स्थान का फायदा मिला है. परेरा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस किया था. परेरा ने तीसरे वनडे में शतक भी ठोका था जो उनके करियर का छठा सेंचुरी था.More Related News
