
ICC ने जारी की महिला खिलाड़ियों की रैंकिंग, टीम इंडिया की मिताली राज समेत इन्हें हुआ नुकसान
ABP News
खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी एक दिवसीय रैंकिंग में तीन पायदान खिसककर सातवें स्थान पर आ गईं.
खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी एक दिवसीय रैंकिंग में तीन पायदान खिसककर सातवें स्थान पर आ गईं, जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 11वें स्थान पर खिसक गईं. पिछले सप्ताह दो पायदान नीचे आई मिताली विश्व कप में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमश: 31 और पांच रन ही बना सकी थी. वह ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज रशेल हैंस के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर है. दूसरी ओर मंधाना वेस्टइंडीज के खिलाफ 123 रन बनाने के बावजूद शीर्ष दस से बाहर हो गईं.
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दो पायदान गिरकर गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर है. वहीं दीप्ति शर्मा हरफनमौलाओं की सूची में छठे स्थान पर बनी हुई है. विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का सोफी एस्सेलेटन, एमी सैटर्थवेट, मरिजाने काप और लौरा वोल्वार्ट को रैंकिंग में भी फायदा मिला है.
