
IBPS Clerk Exam 2021: वित्त मंत्रालय ने क्लर्क भर्ती परीक्षा पर लगाई रोक, क्षेत्रीय भाषा का विकल्प ना देने को लेकर है विवाद
ABP News
IBPS Clerk Exam 2021: गैर-हिंदी भाषाई राज्यों के विरोध के बाद वित्त मंत्रालय ने IBPS की क्लर्क भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी है. साथ ही इस विवाद के निपटारे के लिए एक समिति का गठन भी कर दिया गया है.
IBPS Clerk Exam 2021: वित्त मंत्रालय ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की क्लर्क भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी है. कुछ राज्यों ने केवल हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में इन परीक्षाओं को करने का विरोध किया था. इन राज्यों ने इस परीक्षा में क्षेत्रीय भाषा का विकल्प भी देने की मांग की है. अब जब तक कि क्षेत्रीय भाषा का विकल्प देने पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता तब तक के लिए इस परीक्षा को टाल दिया गया है. वित्त मंत्रालय ने इस बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा कि, "क्लर्क कैडर की परीक्षा स्थानीय/क्षेत्रीय भाषाओं में कराने की मांग पर एक समिति का गठन किया गया है. समिति इस पूरे मामले पर गौर करेगी." मंत्रालय के बयान के अनुसार, "ये समिति अगले 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप देगी. तब तक के लिए इस परीक्षा पर लगी रोक जारी रहेगी. समिति की सिफारिशें आने के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और उसके बाद ही परीक्षा आयोजित की जाएगी."More Related News
