
IAS Success Story: सेल्फ स्टडी और रिवीजन की बदौलत सर्जना ने पास की यूपीएससी परीक्षा, ऐसी रही उनकी स्ट्रेटेजी
ABP News
तमाम लोग यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए कोचिंग को जरूरी मानते हैं, लेकिन हर साल बिना कोचिंग के सफलता प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स की बड़ी संख्या होती है.
Success Story Of IAS Topper Sarjana Yadav: यूपीएससी की तैयारी करने वाले हर कैंडिडेट का अलग नजरिया होता है. कुछ लोग कोचिंग को बेहद जरूरी मानते हैं तो कुछ लोग सेल्फ स्टडी की बदौलत यहां सफलता प्राप्त करके दिखाते हैं. आज आपको यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2019 में सफलता प्राप्त करने वाली सर्जना यादव के सफर के बारे में बताएंगे. उन्होंने सेल्फ स्टडी और रिवीजन को सबसे जरूरी माना और इसी की बदौलत आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया. तीसरे प्रयास में मिली सफलतासर्जना को यूपीएससी में तीसरे प्रयास में सफलता मिली. इसके पीछे अच्छी तरह तैयारी ना होना सबसे बड़ी वजह थी. वे साल 2018 तक नौकरी कर रही थीं और नौकरी के साथ तैयारी नहीं कर पा रही थीं. आखिरकार उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह डेडीकेट होकर यूपीएससी की तैयारी की. इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 126 प्राप्त की.More Related News
