
IAF Agniveer Result 2022: वायुसेना ने घोषित किया अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट, agnipathvayu.cdac.in पर करें चेक
Zee News
IAF Agniveer Result 2022: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा के लिए परिणामों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं. भारतीय वायु सेना ने 24 जुलाई 2022 को 'अग्निपथ' योजना के तहत परीक्षा आयोजित की थी.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आयोजित अग्निवीरवायु इंटेक 01/2022 के लिए स्टार 01/2022 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है और इसे व्यक्तिगत उम्मीदवार के लॉगिन के तहत देखा जा सकता है. इसके अलावा, सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ईमेल से भेजा जा रहा है."
