
Hyundai i20 N Line स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, इतनी है कीमत
ABP News
Hyundai की तरफ से कहा गया कि कंपनी ने भारत में ग्लोबल लेवल की एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स को पेश करना जारी रखा है और आई20 एन लाइन मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित स्टाइल को पेश करेगी.
साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी Hyundai ने भारत में i20 का नया वेरिएंट N Line भारत में लॉन्च कर दिया है. ये तीन ट्रिम्स N6 (iMT), N8 (iMT) और N8 (DCT) में लॉन्च की गई है. इसे कंपनी ने 9.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ बाजार में उतारा है, जबकि इसके टॉप-लाइन मॉडल के लिए आपको 11.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे. इस हैचबैक कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 25,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं. डिजाइन और फीचर्सHyundai i20 N Line के इंटीरियर को पूरी तरह से ब्लैक लुक दिया गया है, लेकिन एन लोगो, रेड एक्सेंट और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एक नया सीट अपहोल्स्ट्री, एक नया थ्री स्पोक स्टीयरिंग और एक नया लेदर गियर नॉब मिलता है. DCT ऑटोमैटिक वर्जन में पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं. फीचर्स लिस्ट i20 मानक से ली गई है, जबकि एक सनरूफ अब N लाइन i20 प्लस कनेक्टेड तकनीक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 OTA मैप अपडेट आदि के साथ मानक है.More Related News
