
Horoscope October 26, 2021: मंगलवार को दूर होगी आर्थिक तंगी, इन राशि के जातकों को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ
Zee News
राशिफल (26 अक्टूबर, 2021): मंगलवार को आपके सितारे बुलंद रहने वाले हैं. आपके जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा, जिससे आपके चेहरे पर खुशी लौटेगी.
नई दिल्ली: मंगलवार को सफलता का बंद दरवाजा खुलने वाला है. बिजनेस-नौकरी में तरक्की पक्की है. आपके सितारे बुलंद रहेंगे. आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी. समाज में आपको उचित आदर-सम्मान मिलेगा. हालांकि कुछ बातों का आपको विशेष ध्यान रखना होगा. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए मंगलवार कैसा रहने वाला है.
मेष (Aries): सुबह की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी. काम से जुड़ी चीजों में प्रगति धीरे-धीरे देखने को मिलेगी. व्यवसाय से जुड़ा कोई बड़ा मसला मंगलवार को हल हो सकता है. निवेश के मामले में आपको कोई नई सलाह मिलेगी. जोड़-तोड़कर के काम बना लेंगे.
More Related News
