
Horoscope October 24, 2021: रविवार को इन राशि के जातकों पर हावी होगा गुस्सा, भूल से न करें ये गलती
Zee News
राशिफल (24 अक्टूबर, 2021): रविवार को कुछ भी बोलने से पहले कई बार जरूर सोच लें. गुस्से में कही बात आपको परेशानी में डाल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है.
नई दिल्ली: रविवार को भाग्य का साथ मिलेगा. चतुराई का परिचय देते हुए आप अपने सभी काम आसानी से पूरा करा लेंगे, जिससे परिवार का नाम भी रोशन होगा. धन का निवेश करने के लिए भी रविवार उत्तम है. हालांकि मेष, कर्क समेत 4 राशि के जातकों को अपने गुस्से पर कंट्रोल करने की जरूरत है. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए रविवार कैसा रहने वाला है.
मेष (Aries): भाग्य का साथ मिलने वाला है. छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. किसी को उधार देने से बचें. व्यवसाय तथा धन के लिए रविवार मिलाजुला रहेगा. पेट संबंधी दिक्कतें होंगी. खान-पान का थोड़ा ध्यान रखें, नहीं तो गैस की समस्या हो सकती है.
