
Horoscope 21 August 2021: इन 6 राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, परिवार में बढ़ेगी एकता
Zee News
वृषभ, कन्या और धनु समेत 6 राशि वालों के लिए शनिवार का दिन काफी शुभ रहने वाला है. युवाओं को नए रोजगार मिलने की भी संभावनाएं हैं.
नई दिल्ली: वृषभ, कन्या और धनु समेत 6 राशि वालों के लिए शनिवार का दिन काफी शुभ रहने वाला है. इस दिन उन्हें काम-धंधों में आगे बढ़ने के काफी मौके मिलेंगे. साथ ही परिवार में भी एकता और आत्मीयता बढ़ेगी. एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आप सबके लिए शनिवार का दिन कैसा रहने वाला है. मेष (Aries): आपके दिन की शुरुआत सामान्य रहेगी. आप पैसों के जोड़-तोड़ में लगे रहेंगे. किसी परिवारजन के साथ व्यापार करने की सोच रहे हैं तो अच्छा रहेगा. कार्य करने की स्थिति में सुधार आने की संभावना है. टकराव की स्थिति आपके लिए हितकर नहीं होगी.More Related News
