
Horoscope, 1 August 2021: इन राशि के जातकों के लिए खास है रविवार, अचानक होगा धन लाभ
Zee News
Horoscope, 1 August 2021: मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुम्भ (Aquarius) और मीन राशि (Pisces) के जातकों के लिए कैसा रहेगा आने वाला दिन. आइए जानें
नई दिल्ली: वृषभ राशि के लोगों के लिए रविवार का दिन फायदेमंद साबित होगा. आपके अटके काम मित्रों के सहयोग से पूरे होंगे. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन कैसा रहने वाला है. मेष (Aries): आप अपनी किसी क्रिएटिविटी को बाहर लाएंगे. भाग्य मजबूत रहेगा, जिससे आपको कई मामलों में सफलता मिलेगी. किसी अच्छे फायदे के सौदे से आप को लाभ होगा. नौकरी में आपकी मेहनत रंग लाएगी. पिछले कुछ समय से चल रही दुविधा से राहत मिलेगी.More Related News
