
Home Remedy: मसूड़ों में दर्द हो या सूजन, ये उपाय अपनाएंगे तो कभी नहीं होगी ये समस्या
Zee News
Home Remedy: मसूड़ों में दर्द की समस्या आम होती जा रही है. खासकर बुजुर्ग तो इससे काफी परेशान रहते हैं. हमारे आस-पास ऐसे कई लोग हैं, जो मसूड़ों में दर्द, सूजन की शिकायत करते मिल जाते हैं. वैसे, कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनकी मदद से मसूड़ों का दर्द दूर किया जा सकता है.
नई दिल्लीः Home Remedy: मसूड़ों में दर्द की समस्या आम होती जा रही है. खासकर बुजुर्ग तो इससे काफी परेशान रहते हैं. हमारे आस-पास ऐसे कई लोग हैं, जो मसूड़ों में दर्द, सूजन की शिकायत करते मिल जाते हैं. वैसे, कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनकी मदद से मसूड़ों का दर्द दूर किया जा सकता है.
दांतों की नियमित सफाई जरूरी दरअसल, मसूड़ों की मजबूती बनाए रखने के लिए दांतों की मौखिक स्वच्छता होना जरूरी है. अक्सर लोग अपने चेहरे को तो सुंदर बना लेते हैं पर अपने दांतों के बारे में अधिक नहीं सोचते हैं. इस कारण मसूड़ों में कमजोरी आने लगती है. यदि उचित समय पर उपचार न किया जाए तो मसूड़ों में संक्रमण फैल जाता है. इसमें से रक्त स्राव व मवाद या मसूड़े फूलना या दांत दर्द हो सकता है. मसूड़ों से जुड़ी समस्या बचाव करने का सबसे आम तरीका दांतों की नियमित सफाई रखना होता है.
