
Himachal Pradesh Cabinet: हिमाचल में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना, CM Jai Ram Thakur ने कहा- जल्द हो सकता है बदलाव
ABP News
Himachal Pradesh Cabinet: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावनाओं को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मानते हुए कहा कि जल्द इसके होने की पूरी संभावना है.
Himachal Pradesh Cabinet: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावनाओं से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इंकार नहीं करते हुए कहा कि बदलाव होने की पूरी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि, अभी केंद्रीय नेतृत्व पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं. इन चुनावों के बाद हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल हो सकता है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस तरह के कई विषयों पर चर्चा हुई है. हिमाचल में कोरोना से बढ़ती मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि 31 जनवरी को कैबिनेट की बैठक रखी गई है. उसमें कोरोना पर रिव्यू के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
More Related News
