
Hijab Row: Maharashtra के Malegaon में हिजाब दिवस मनाने की कोशिश, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद पर केस दर्ज, कई इलाकों में धारा-144 लागू
ABP News
Hijab Row: कर्नाटक के बाद अब हिजाब विवाद देश के दूसरे हिस्सों में भी देखा जा रहा है. महाराष्ट्र के मालेगांव में पुलिस ने जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Hijab Issue Malegaon: कर्नाटक के बाद अब हिजाब विवाद देश के दूसरे हिस्सों में भी देखा जा रहा है. महाराष्ट्र के मालेगांव में पुलिस ने जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके अलावा एआईएमआईएम के स्थानीय विधायक मौलाना मुफ्ती इस्माइल के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. दरअसल उलेमा-ए-हिंद के नेतृत्व में मालेगांव में महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इसके बाद बुलढाणा, बीड और मालेगांव में धारा 144 लगाई गई है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगी.
मंगलवार को ‘जमीयत-उलेमा-ए-हिंद’ के प्रमुख मौलानाओं की बैठक विधायक मौलाना मुफ्ती इस्माइल के नेतृत्व में हुई थी. इसी मीटिंग में यह फैसला किया गया. गुरुवार को महिला मिलन का एक कार्यक्रम रखा गया था. वहां हिजाब का समर्थन करने के लिए हिजाब और बुरखाधारी महिलाओं को बुलाया गया था. मौलाना मुफ्ती ने यह भी जानकारी दी थी कि शुक्रवार को मालेगांव में ‘हिजाब दिन’ के तौर पर मनाया जाएगा. सभी महिलाएं उस दिन बुर्का पहनेंगी. उन्होंने कहा था कि भारत में हर धर्म को अपने रीति-रिवाजों के मुताबिक रहने की आजादी है.
