
Hijab Row: कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, BJP चाहती है चुनाव में फायदा, इसलिए हो रहा बवाल
ABP News
Hijab Row: हिजाब विवाद पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा बीजेपी चाहती है चुनाव में फायदा इसलिए बवाल हो रहा है.
Hijab Row: कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश में फैल गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आम जनता से लेकर कई बड़े नेता इस विवाद पर अपनी राय साझा करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इस पार्टी के सदस्य ही विवाद के जिम्मेदार हैं.
उन्होंने कहा कि, "अभी के लिए, कर्नाटक में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए सरकार, विशेष रूप से बीजेपी सदस्य जिम्मेदार हैं. इसका कारण बताते हुए मल्लिकार्जुन ने कहा कि, क्योंकि चुनाव चल रहे हैं और वे लाभ चाहते हैं.
More Related News
