
Hijab Row: असम के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले- मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत, हिजाब की नहीं, कांग्रेस पर साधा निशाना
ABP News
Hijab Controversy: इस वक्त देश में हिजाब को लेकर बहस चल रही है. यह मामला कर्नाटक से शुरू हुआ था, जो अब देश के विभिन्न हिस्सों में फैल चुका है. इसे लेकर असम के सीएम का बयान आया है.
Assam CM on Hijab Row: कर्नाटक से शुरू हुए 'हिजाब विवाद' को लेकर देश में राजनीति गरमा गई है. अब इस मामले को लेकर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) का बड़ा बयान आया है, जिससे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने की उम्मीद है. एक न्यूज़ एजेंसी के साथ बातचीत में हेमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस पर इस विवाद को तूल देने का आरोप लगाया और कहा कि मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की नहीं. इसके अलावा भी उन्होंने हिजाब विवाद को बढ़ाने का आरोप कांग्रेस पर लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है.
यह बोले असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा
More Related News
